NHM Contract Workers Finally Receive Increment Arrears After Long Wait मिला बजट, एनएचएम कर्मियों के खाते में पहुंचा एरियर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNHM Contract Workers Finally Receive Increment Arrears After Long Wait

मिला बजट, एनएचएम कर्मियों के खाते में पहुंचा एरियर

Moradabad News - हिन्दुस्तान ने एनएचएम कर्मियों को अप्रैल से देय इंक्रीमेंट नहीं मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था हिन्दुस्तान ने एनएचएम कर्मियों को अप्रैल से देय इ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 29 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
मिला बजट, एनएचएम कर्मियों के खाते में पहुंचा एरियर

एनएचएम संविदा कर्मियों का इंक्रीमेंट नहीं लगाए जाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया। एनएचएम के अंतर्गत कर्मियों को देय धनराशि का बजट जारी होते ही वेतन में इंक्रीमेंट का एरियर शनिवार को जिले में एनएचएम के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के खाते में पहुंच गया। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीजुर्रहीम ने इंक्रीमेंट का एरियर कर्मचारियों को मिलने की पुष्टि की। अप्रैल महीने से वेतन में देय इंक्रीमेंट फरवरी तक नहीं लगने को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारी बहुत परेशान थे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने उनकी पीड़ा को बोले मुरादाबाद के अंतर्गत प्रमुखता से उठाया था। जिसके असर से विभाग की मशीनरी हरकत में आई और मार्च में मिले फरवरी के वेतन से इंक्रीमेंट लग गया, लेकिन, बकाया इंक्रीमेंट का एरियर एनएचएम का बजट जारी नहीं होने से अटक गया। इंक्रीमेंट लगना शुरू होने के बाद इसका एरियर भी मिल जाने पर सभी कर्मचारियों ने हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।