दहेज उत्पीड़न में पति संग पांच पर केस दर्ज
Moradabad News - दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर...

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बोबद वाला मंझरा निवासी निर्देश की शादी 23 अप्रैल 2024 को अभिषेक कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी बोबदवाला मंझरा पश्चिमके साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में मिले दान दहेज से उसके ससुराल वाले पति अभिषेक, ससुर उदल सिंह, सास बुग्गो देवी,ननद स्वाति व उपासना शादी में मिले दान दहेज से खुश नहीं थे, और दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। 8 अप्रैल 2025 को सभी आरोपियों ने दहेज की मांग के चलते उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया । शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।