निजीकरण के विरोध में जमकर की नारेबाजी
Moradabad News - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बुधवार को निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता कार्यालय पर अवर अभियंता और जूनियर इंजीनियरों ने एकजुट होकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि निजीकरण न...

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले बुधवार को निजीकरण के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। चौधरी चरण सिंह चौक स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर जेई ने प्रदर्शन किया। मंडलभर से आए अवर अभियंता और जूनियर इंजीनियरों ने निजीकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एकता दिखाई बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे निजीकरण जैसी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने को तैयार हैं। संबोधित करते हुए कहा कि निजीकरण न सिर्फ उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है, बल्कि इससे कर्मचारियों का भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा। विभागीय कर्मचारी लंबे समय से काम करते आ रहे हैं, जिनको नजरअंदाज करके निजी हाथों में विभाग की कमान सौंपी जा रही है। इस दौरान जिला अध्यक्ष संभल जयवीर सिंह, रामपुर अध्यक्ष दीपेश सक्सेना, सचिव श्याम सिंह, अर्जुन मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार ,क्षेत्रीय सचिव संदीप यादव, आरसी द्विवेदी, सुरेश मौर्या, गजपाल, लोकेंद्र, टीएन भास्कर, तिलकधारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।