सैन्य अफसरों पर जातिगत टिप्पणी पर वामपंथी मोर्चा का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Moradabad News - मध्यप्रदेश में सैन्य अफसरों पर जातिगत टिप्पणी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। वामपंथी मोर्चा ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री विजय शाह के...

सैन्य अफसरों पर जातिगत टिप्पणी को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता रहा है। शनिवार को वामपंथी मोर्चा के बैनर तले कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। कामरेड रामकिशोर रस्तोगी, रोहतास राजपूत तथा थान सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि एक ओर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं ध्वस्त करते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में निहायत ही आपत्तिजनक बात कही। यह सरासर गलत है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अनुज सागर, गफ्फार, अनीशा, तारा देवी, महिपाल सिंह, शिवचरण, चंद्रपाल सिंह आजाद, विक्रम सिंह एडवोकेट, कासिम अली, शरीफ अहमद, आसिम अली, संजीव कुमार, चमन आरा, मिथिलेश कुमारी, जैनब मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।