मंदिर के स्थापना दिवस में हुआ हवन-भंडारा
Moradabad News - दीन दयाल नगर स्थित शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूजन के बाद हवन और महाआरती की गई। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी...

दीन दयाल नगर स्थित शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूजन पुरोहित पंडित बंशीधर ने कराया। पूजन के बाद हवन किया गया। अंत में महाआरती और फिर भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में अंजू गौड़, मीना सिंह, गीता ढल, शैला कपूर, सुमन विश्नोई,आशा सक्सेना, इंदू सक्सेना, सीमा अग्रवाल, सारिका, मीनाक्षी, संध्या, बरखा, उर्मिला, शशि शर्मा,तरुण सक्सेना, स्वाति सिंह, निमित जायसवाल, रवींद्र सिंह, श्याम सुंदर गौड़,विजय ढल, अमित अग्रवाल, अजय गुप्ता, राघव गुप्ता, ओमेंद्र सिंह, नीरू शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।