Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShiv Parvati Kitchen Family Distributes Free Meals Every Sunday
शिव पार्वती रसोई ने किया भोजन वितरण
Moradabad News - शिव पार्वती रसोई परिवार ने रविवार को प्रकाश नगर चौराहे पर भोजन का वितरण किया। शुभारंभ मां अंपूर्णा को भोग लगाकर किया गया। भोजन में राहगीरों को कढ़ी चा
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 07:23 PM

शिव पार्वती रसोई परिवार ने रविवार को प्रकाश नगर चौराहे पर भोजन वितरण किया। शुभारंभ मां अंपूर्णा को भोग लगाकर किया। भोजन में राहगीरों को कढ़ी चावल का प्रसाद दिया। इस मौके पर अध्यक्ष और संस्थापक पुष्प यादव एडवोकेट ने बताया कि रसोई का आयोजन प्रत्येक रविवार को होगा, जिसमें निशुल्क भर पेट भोजन के साथ फल और मिष्ठान भी वितरण की व्यवस्था रहती है। इस अवसर पर सत्यवीर चौहान, आशीष यादव,राजकुमार,विवेक गुप्ता, बिट्टू कश्यप,योगेश भारती,ओम प्रकाश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।