Shopkeeper Escapes Attack in Sonkpur Police Launch Investigation दुकान से लौटते समय दुकानदार पर झोंका फायर,रिपोर्ट दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShopkeeper Escapes Attack in Sonkpur Police Launch Investigation

दुकान से लौटते समय दुकानदार पर झोंका फायर,रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News - सोनकपुर के गांव बहोरनपुर नरौली में एक दुकानदार पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
दुकान से लौटते समय दुकानदार पर झोंका फायर,रिपोर्ट दर्ज

थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव बहोरनपुर नरौली के पास दुकान बंद करके अपने घर को वापस लौट रहे दुकानदार पर अज्ञात लोगों ने फायर झोंक दिया, जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया, बाद में आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। मामले को लेकर दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव धतरारा के रहने वाले शाने आलम पुत्र बाबू खां की बहोरनपुर नरौली में दुकान है। देर रात्रि वह दुकान बंद करके 9:30 बजे अपने घर को वापस जा रहा था। इसी बीच 500 मीटर दूरी पर बाइक पर सवार दो लोगों ने फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया, उसकी पीठ पर भी निशान है, बाद में आरोपी हाथ पर धारदार हथियार से हमला करके अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित थाने पहुंचा जहां मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।