करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
Moradabad News - बिलारी थाना क्षेत्र में गेहूं की थ्रेसिंग करते समय 22 वर्षीय विशाल सागर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बिजली लाइन पर तार डालते समय करंट लगने से उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।...

बिलारी थाना क्षेत्र में गेहूं की थ्रेसिंग करने गए युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। थाना बिलारी के गांव अलैदादपुर देवा निवासी विशाल सागर(22) मजदूरी करता था। एसएचओ अमरनाथ वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह विशाल गेहूं की थ्रेसिंग करने गया था। बल्ब जलाने के लिए बिजली लाइन पर तार डालते समय उसे करंट लग गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। विशाल सागर की मौत के बाद से उसके माता-पिता और भाई-बहन समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।