शादी के 1 साल बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ससुराल पक्ष के लोग
Moradabad News - बिलारी के गांव मंगूपुरा में एक विवाहित महिला ने शादी के एक साल बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय नीतू ने किसी विवाद के बाद यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस और मायके पक्ष के लोग मौके पर...

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में शादी के 1 साल बाद विवाहित ने पंखे पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने समझाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव झकड़ा निवासी राजपाल पुत्र होते लाल ने अपनी बेटी 21 वर्षीय नीतू की शादी मंगूपुरा गांव निवासी मुकेश के साथ की थी। उसके कोई बच्चा नहीं था।
रविवार की शाम 7:10 बजे नीतू ने किसी बात को लेकर घर के कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। वहीं मायके पक्ष को सूचना दी। सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी चल रही है। घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।