रमनावाला रोड का बुरा हाल, निर्माण की उठाई मांग
Moradabad News - रामनावाला रोड की हालत बेहद खराब है, जो यूपी और उत्तराखंड के कई गांवों को जोड़ती है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं, जिससे लोग परेशान हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। क्षेत्र के लोग सड़क के शीघ्र निर्माण की...

ठाकुरद्वारा। यूपी के रमनावाला होकर उत्तराखंड के श्याम नगर बाबर खेड़ा आदि गांव को जोड़ने वाली रोड का बुरा हाल है। ये हाल तब है जबकि इस रोड पर कई बड़े शिक्षण संस्थान भी है। साथ ही करीब 25 गांवों की आबादी का भी आवागमन रहता है। सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बाइक सवार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। सड़क के निर्माण में लापरवाही को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि शिक्षण संस्थानों में बच्चे जाते हैं। ऐसे में सड़क खराब होने के कारण हमेशा हादसे का डर लगा रहता है। इसके अलावा पहले ये सड़क उत्तराखंड जाने के लिए उपयुक्त मानी जाती थी। लेकिन अब सड़क के खस्ता हाल होने के कारण काफी दूरी तय करके उत्तराखंड जाने पड़ता है।
रमनावाला रोड बहुत लंबे समय से अपेक्षा की शिकार है। यह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। इसका तत्काल निर्माण होना बेहद जरूरी है।
चौधरी आबिद हुसैन ठेकेदार, ठाकुरद्वारा
दस साल पहले रमनावाला रोड की हालत ठीक थी। अब सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोग मॉर्निंग वॉक के लिए अब इस सड़क का प्रयोग नहीं करते।
जगबीर सिंह एडवोकेट, पेट्रोल पंप मालिक, ठाकुरद्वारा
छात्र-छात्राओं को फिजिकल की तैयारी करने के लिए रामनावाला रोड सबसे बेहतर लगता था, लेकिन पिछले 10 साल में इस सड़क की हालत बेहद खस्ता हो गई है।
शाहफेज अंसारी, स्मार्ट क्लासेस ,ठाकुरद्वारा
रामनावाला रोड की हालत अच्छी होने पर इस सड़क से होकर बहुत कम समय में उत्तराखंड में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन यह सड़क खराब हो जाने से काफी दूरी तय कर उत्तराखंड जाना पड़ता है।
राजकुमार पूर्व प्रधान, खैरुल्लापुर ,ठाकुरद्वारा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।