सड़क निर्माण को लेकर ब्लॉक प्रांगण में भाकियू टिकैत की बैठक
Muzaffar-nagar News - चरथावल-थानाभवन मार्ग पर पिछले तीन दिनों में तीन दुर्घटनाओं के बाद भाकियू ने सड़क निर्माण की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें चेयरमैन इस्लामुद्दीन ने पीडब्ल्यूडी की...

चरथावल-थानाभवन मार्ग पर पिछले तीन दिनों में तीन दुर्घटनाए होने के बाद सड़क निर्माण को प्रारंभ कराने को लेकर भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष संजय त्यागी के नेतृत्व में ब्लॉक प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चेयरमैन नगर पंचायत चरथावल मास्टर इस्लामुद्दीन के नेतृत्व में नगर क्षेत्र की भरी भीड़ उमड़ी। सभी वक्ताओं ने एक सुर में सड़क निर्माण न होने से चरथावल में हो रही दुर्घनाओं पर रोष जताया। चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चरथावल मगर में पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते कई जाने जा चुकी हैं। अगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द इस मामले में कार्यवाही नहीं करता तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम सदर द्वारा अपने स्थान पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को ज्ञापन लेने भेजने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने रोष फैल गया और डीएम को ज्ञापन सौंपने हेतु कार्यकर्ताओ ने पैदल मुजफ्फरनगर की और कुच कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों और लम्बा काफिला वाहनों का हो गया। लुहारी अड्डे पर पैदल मार्च में एसडीएम सदर निकिता शर्मा और चरथावल थानाध्यक्ष जसवीर सिंह भारी फोर्स मौके पर पहुंची। भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण तुरंत कराने और दधेडू व बिरालसी की तर्ज पर नगर में भी सड़क निर्माण मानकों के अनुरूप करने का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रोबिन सिंह,महकार राणा,मुजम्मिल राणा,सलीम अंसारी,जावेद त्यागी, गुड्डू फौजी, बबलू प्रधान, संदीप चौधरी, विशाल चौधरी,शाकिब नूर,हाजी हुसैन त्यागी,डाक्टर उस्मान त्यागी,जीशान त्यागी, ठाकुर मानचंद प्रधान, श्रीकांत सैनी, बॉबी सैनी, हारून,शहजाद,फैजाब मास्टर,आशु, नूरु, समीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।