Earth Day Celebration at Dashmesh Public School Kids Plant Trees and Spread Awareness दशमेश में बच्चों ने पौधरोपण व चित्रकारी के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsEarth Day Celebration at Dashmesh Public School Kids Plant Trees and Spread Awareness

दशमेश में बच्चों ने पौधरोपण व चित्रकारी के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया

Muzaffar-nagar News - दशमेश में बच्चों ने पौधरोपण व चित्रकारी के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
दशमेश में बच्चों ने पौधरोपण व चित्रकारी के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया

दशमेश पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौधे लगाकर व चित्रकारी के माध्यम से पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय की डायरेक्टर डा. सिम्मी सहोता ने बच्चों के साथ स्कूल में पौधारोपण किया। बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर विद्यालय के उद्यान के जाकर पौधों को सिंचित किया तथा पौधे की रक्षा करने तथा पृथ्वी को दूषित होने से बचाने का संकल्प लिया । डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने बच्चों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कहा कि पृथ्वी हमें सब कुछ देती है जो की हमारे जीवन के लिए आवश्यक है । प्रधानाचार्य आमिर खान ने कहा कि हमे पृथ्वी के संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कक्षा पांच छात्र भवि पाहवा व कक्षा नर्सरी के मृत्युंजय पाहवा व कक्षा एक के छात्र अगम ने पृथ्वी के संरक्षण पर कविता एवं अन्य छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्वाति अरोडा, मनजोत कौर ,दीप्ती शर्मा, गुरजीत कौर, कोमल राणा, कविता, खुशबू, मोनिका, गुरविन्दर कौर,महक,प्रियंका, सुशील कुमार, विजय कुमार,धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, प्रशांत कुमार.निखिल कुमार, अशोक कुमार.सूरज जैन,अनिकेत राणा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।