स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंक भ्रमण पर समझी ऑनलाइन बैकिंग
Muzaffar-nagar News - स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंक भ्रमण पर समझी ऑनलाइन बैकिंग स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंक भ्रमण पर समझी ऑनलाइन बैकिंगस्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंक भ्रमण

गुरुवार को फ्रेंड्स कालोनी स्थित चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी एक शैक्षिक यात्रा कराई गई। इस अवसर पर आदर्श महिला मार्केंलाइल कोआपरेटिव बैंक की रामपुरी शाखा की विजीट कराई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बैंकों का कामकाज समझा और कर्मचारी, अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर बचत पर चर्चा की। बैंक प्रबंधक अचिन कुमार ने बच्चों को स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक के कामकाज से अवगत कराया। इस दौरान रुपये जमा करने व पासबुक, एटीएम कार्ड का उपयोग करने की जानकरी साझा की। बच्चों ने बहुत ध्यान से सारी बातें सुनीं और उत्साह के साथ सवाल भी पूछे। इस दौरान बैंक प्रबंधक ने बच्चों को असली और नकली नोट की पहचान, पैसे की सुरक्षा और ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने कहा कि शैक्षिक यात्राएं बच्चों को किताबों से बाहर की दुनिया से जोड़ती हैं और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान देती हैं। इस दौरान उप प्रधानाचार्या सान्या निगम सहित विद्यज्ञलय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बैंक स्टाफ ने बच्चों को चाकलेट भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।