Farmers Honored for Innovative Practices in Agriculture and Aquaculture ड्रिप सिस्टम से खेती करने पर किसान जगराज व मत्स्य व मुर्गीपालन के लिए उद्यम सम्मानित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Honored for Innovative Practices in Agriculture and Aquaculture

ड्रिप सिस्टम से खेती करने पर किसान जगराज व मत्स्य व मुर्गीपालन के लिए उद्यम सम्मानित

Muzaffar-nagar News - ड्रिप सिस्टम से खेती करने पर किसान जगराज व मत्स्य व मुर्गीपालन के लिए उद्यम सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
ड्रिप सिस्टम से खेती करने पर किसान जगराज व मत्स्य व मुर्गीपालन के लिए उद्यम सम्मानित

डीएम उमेश मिश्रा ने किसान जगराज सिंह और उधम सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जगराज सिंह के द्वारा अच्छी खेती और उधम सिंह के द्वारा मत्स्य पालन, मुर्गीपालन तालाब के बन्धे पर औद्यानिक फसल पपीता एंव अन्य सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जानसठ क्षेत्र के गाव नाईपुरा निवासी किसान जगराज सिंह कुल लगभग 16 एकड में खेती की जा रही है। जिसमें 5 एकड में मक्का, लगभग 7 एकड तरबूज एंव खरबूज की खेती, 4 एकड खेत में हरी मिर्च की खेती कर रहे है। जगराज सिंह के खेत पर उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित ड्रिप सिस्टम लगा हुआ है।

वर्ष में एक एकड से 1 से 1.50 लाख रूपये की बचत होती है। इसी प्रकार मक्का , आलू और मेथी का उत्पादन कर प्रति एकड 1.50 लाख रूपये तक का वार्षिक लाभ प्राप्त कर रहे है। वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग खेती के लिए कर रहे है जिससे रसायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हुई एंव स्वास्थ्य खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम-मीरापुर दलपत निवासी किसान उधम सिंह द्वारा एक एकड तालाब में मत्स्य पालन, कडकनाथ मुर्गीपालन, तालाब के बन्धे पर औद्यानिक फसल पपीता एंव अन्य सब्जी का उत्पादन कर आय बढाई जा रही है। उक्त तालाब पर मत्स्य पालन विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त हुआ है। तथा इन्हे मत्स्य पालन की तकनीकी प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा दिये गये है। पशुपालन औद्यानिक फसले आदि का एकीकृत मॉडल बनाने की योजना है। इनके द्वारा प्रतिवर्ष तालाब से लगभग 2 लाख का लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।