सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में किसानों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कर्जमुक्ति, वृद्ध एवं विधवा पेंशन 3000 रुपये करने, और शिक्षा-स्वास्थ्य...

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के नेतृत्व में किसानों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को दिया। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को उसी तरह कर्जमुक्त किया जाए, जैसे बड़े उद्योगपतियों को राहत दी जाती है। उन्होंने कहा कि वृद्ध और विधवा पेंशन को 3000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग उठाई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा रिक्शा चालकों और गरीबों के उत्पीड़न पर सख्त नाराजगी जताई। गरीब की मेहनत का सम्मान होना चाहिए, न कि उसका शोषण करना चाहिए। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों पर हो रही लूट को रोकने के लिए भी चौधरी शाह आलम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मांग कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के पाठ्यक्त्रम की एकसमान सूची जारी करे और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के शोषण पर अंकुश लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।