Missing Teenager in Mughal Sarai Family Suspects Friends and Unknown Youth in Kidnapping किशोरी लापता, सहेली और अज्ञात युवक पर अपहरण का आरोप, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMissing Teenager in Mughal Sarai Family Suspects Friends and Unknown Youth in Kidnapping

किशोरी लापता, सहेली और अज्ञात युवक पर अपहरण का आरोप

Chandauli News - पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी सोमवार शाम अपने ननिहाल के लिए निकली, लेकिन वहां नहीं पहुंची। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने उसकी सहेली, सहेली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 16 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी लापता, सहेली और अज्ञात युवक पर अपहरण का आरोप

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे अपने शहर स्थित ननिहाल के लिए निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मुगलसराय कोतवाली में सूचना दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। किशोरी के परिजनों ने उसकी सहेली, सहेली की बहन और एक अज्ञात युवक पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संभावित ठिकानों के आधार पर किशोरी की तलाश की जा रही है। वहीं, जिन लोगों पर शक जताया गया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।