बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्वों पर की गई चर्चा
Chandauli News - चंदौली। संवाददाता बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्वों पर की गई चर्चाबाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्वों पर की गई चर्चाबाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्वों

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं भारतीय संविधान में उनकी भूमिका विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान डा. रितु खरवार ने डॉक्टर अंबेडकर की सामाजिक न्याय की अवधारणा एवं सामाजिक समावेशन के लिए किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. पवन गुप्ता ने बाबा साहब के मूल वाक्य शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो पर विस्तार से चर्चा किया। विद्यार्थियों में धीरज कुमार, शशांक सोनकर, अरुण कुमार और नेहा ने भी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से डा. अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक कुमार यादव, डॉ. सुमना मुखर्जी, रविंद्र कुमार यादव, दिलशाद अंसारी, अमित कुमार पांडेय, डा. रविकांत भारद्वाज आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।