Suspicious Death of Married Woman Family Alleges Murder by Husband इटावा में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSuspicious Death of Married Woman Family Alleges Murder by Husband

इटावा में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

Etawah-auraiya News - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता अर्चना की मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि पति रजनेश ने फोन पर धमकी दी कि बहन को ले जाओ नहीं तो मार दूंगा। जब परिवार ससुराल पहुंचा, तो अर्चना मृत अवस्था में मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने आरोप लगाया कि महिला के पति ने फोन करके चेतावनी दी थी कि बहन को लेकर जाओ, नहीं तो मार दंूगा। फोन के बाद वे पहुंचे तो महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बकेवर थाना क्षेत्र के गांव बड़ी निवाड़ी कला की रहने वाली 23 वर्षीय अर्चना पत्नी रजनेश कठेरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अर्चना के भाई अनिरुद्ध ने बताया कि सोमवार की सुबह बहन के पति रजनेश ने फोन करके बताया कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ नहीं तो उसको मार दूंगा। जब मायके से सभी लोग सोमवार शाम 7.30 बजे बहन की ससुराल पहुंचे तो बहन मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी और ससुराल के सभी लोग घर से भागे हुये थे। भाई अनिरुद्ध कठेरिया ने बताया कि बहन की शादी 3 साल पहले की थी और उसके 2 साल की बेटी आशी और दो माह का एक बेटा भी है। बहन को शादी के समय दहेज में ट्रैक्टर भी दिया था। उसके बाद भी पति रजनेश कठेरिया अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग किया करता था और बहन के साथ आएदिन मारपीट किया करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बकेवर थाना पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही महिला के पति व उसके परिवार के लोगों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।