मेडिकल कैंप में मिली स्वास्थ्य सुविधा
Muzaffar-nagar News - मेडिकल कैंप में मिली स्वास्थ्य सुविधा नि:शुल्क मेडिकल कैंप में मिली स्वास्थ्य सुविधानि:शुल्क मेडिकल कैंप में मिली स्वास्थ्य सुविधानि:शुल्क मेडिकल कैंप

श्री राम कालेज आफ फार्मेसी के तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप जांच, शुगर जांच, एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा आदि की सेवाएं दी गई। कैंप के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में अपनी जांच करवाई। कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा कीं। कैंप के समापन अवसर पर कालेज निदेशक डा. गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और कहा, एक फार्मासिस्ट का प्रथम कर्तव्य समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना होता है । इस प्रकार के कार्यक्रम हमें हमारी वास्तविकता से जोड़ते हैं और उच्च कोटि का प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान करते हैं। इससे न केवल उनका आत्मबल बढ़ता है, बल्कि वे जीवन के कठिन लक्ष्यों को भी सहजता से प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रामदत्त शर्मा, डा. संदीप कुमार, डा. मनोज गुप्ता, ईशान अग्रवाल, साबिया, टिंकू कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार, रोहिणी गुप्ता, शैली रस्तोगी, तरन्नुम फातिमा, सलमान, मोहन कुमार, दीपक कुमार, संजय, शशि भूषण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।