मुजफ्फरनगर : 77 फुट ऊंची श्री हनुमान प्रतिमा के समक्ष उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
Muzaffar-nagar News - शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम आश्रम में शनिवार को श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तहत हनुमान जन्मोत्सव का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने 77 फुट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष पूजन किया। संतों ने हनुमान...

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित प्रसिद्ध हनुमद्धाम आश्रम में शनिवार को श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रहे श्री हनुमत जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने 700 करोड़ राम नाम लिखित 77 फुट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ हनुमान जी का चरणाभिषेक किया। विशेष पूजा में प्रमुख संतों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित चरणाभिषेक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज के सान्निध्य में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वामी विज्ञानंद महाराज, ट्रस्ट के भीम सेन गोयल, राजेंद्र प्रसाद सिंघल, कंवर सैन गोयल, सत्यप्रकाश रेशु, अरुण खंडेलवाल, आरके टंडन, हर्षचंद्र सेठ, राजकुमार अग्रवाल आदि हुए। सभी ने मिलकर गंगाजल, फल, लड्डू, धूप आदि अर्पित कर पूजन किया। पूजन व आरती का संकल्प आचार्य सीताराम शास्त्री एवं शेखर शास्त्री ने विधिपूर्वक संपन्न कराया गया।
संतों के प्रवचनों में गूंजा हनुमान भक्ति का संदेश
महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज सहित अनेक संत-महापुरुषों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया और हनुमान जी के जीवन, चरित्र और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हनुमान जी केवल शक्ति के प्रतीक नहीं अपितु सेवा, समर्पण और श्रद्धा के आदर्श हैं। उनका स्मरण करने मात्र से संकट टल जाते हैं। पूजन और आरती के पश्चात विशाल भंडारा हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं, साधु-संतों और ब्राह्मणों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में दिव्य प्रसाद का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।