ई रिक्शा रुट निर्धारण के लिए सुझाव किए गए साझा
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में ई रिक्शा के रुट निर्धारण के लिए पुलिस लाइन में मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में ई रिक्शा चालक, मालिक और व्यापारियों के सुझाव लिए गए। अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए। मंगलवार को फिर से...

मुजफ्फरनगर। शहर में ई रिक्शा के रुट निर्धारण के लिए पुलिस लाइन में ई रिक्शा चालकों , मालिकों व व्यापारियों के साथ मिटिंग आयोजित की गयी। मिटिंग में सभी के सुझाव लिए गए। अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे। सुझाव को देखते हुए मंगलवार को फिर एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस रुट निर्धारण की कार्य योजना को तैयार कर शहर में लागू करेगी। शहर को जाम मुक्त करने के लिए ई रिक्शाओं के रुट निर्धारित ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किए गए थे, जिसमे व्यापारी वर्ग व ई रिक्शा चालक व मालिकों ने आपत्ति जताई थी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रुट निर्धारण को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन में मिटिंग आयोजित की थी।
मिटिंग के लिए शहर के व्यापारी वर्ग, ई रिक्शा चालक व मालिकों को अपने सुझाव रखने के लिए बुलाया गया था। बैठक में एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, टीआई इंद्रजीत सिंह व आरटीओ विभाग के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए ई रिक्शाओं के रुट निर्धारित किए गए हैं जिससे शहर जाम मुक्त रह सके। ई रिक्शा चालक , मालिक व व्यापारी वर्ग ने ट्रैफिक पुलिस से अपने विचार साझा किए है। टीआई ने बताया कि सोमवार तक लोगों से और विचार मांगे गए है। उसके बाद मंगलवार को अधिकारियों की एक बैठक होगी जिसमें कार्य योजना को तैयार कर शहर में लागू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।