तेजलहेडा प्रकरण में जाट महासभा के अध्यक्ष एसएसपी से मिले
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के तेजलहेडा गांव में जाट और गुर्जरों के विवाद में जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ने पीड़ितों के साथ एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और सीओ सदर को कार्रवाई के आदेश...

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेडा में जाट व गुर्जरों में चल रहे विवाद में मंगलवार को जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ने पीडितों के साथ एसएसपी से मुलाकात की। सरदार सतपाल मान के नेतृत्व में सभी लोग पुलिस कार्यालय पर पहंुचे। एसएसपी ने शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस संबंध में एसएसपी ने सीओ सदर से फोन से वार्ता करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए है। गांव तेजलहेडा में 14 अगस्त को बोगी व बुलेट की भिडंत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमे जाट पक्ष के तीन युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने गुर्जर समाज के तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस संबंध में गुर्जर समाज के लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों में समझौते के गांव में पंचायत का आयोजन भी किया गया था, जिसमे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहंुचकर समझौते के प्रयास किए थे। मंगलवार को सरदार सतपाल मान के नेतृत्व में जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह पीडित पक्ष को साथ लेकर एसएसपी अभिषेक सिंह से मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग पीडित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहे है। छपार पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। एसएसपी ने इस संबंध में सीओ सदर राजू कुमार साव से वार्ता कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।