नवरात्र के समापन पर किया कन्याओं का पूजन
Muzaffar-nagar News - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्र के समापन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कन्याओं का पूजन किया गया और देवी महिमा एवं शिव महिमा पर प्रकाश डाला गया। प्रवेश दीदी ने कहा कि...

तीर्थ नगरी मे स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे रविवार को नवरात्र के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कन्याओं का पूजन किया गया वह देवियों के स्वरूप तथा देवी महिमा व शिव महिमा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। ब्रह्मा कुमारी सेंटर की संचालिका प्रवेश दीदी ने कहा कि शिव-शक्तियाँ जन जन जन कल्याण के लिए धरा पर अवतरित हो चुकी है। सभी नवरात्रि मनाते हैं व जागरण करते हैं। प्रत्येक आत्मा के मन में ज्ञान की ज्योति जगाकर, दैवी गुण भर कर उनके जीवन को सुखमय बनाते है। सतयुग में सम्पूर्ण दैवी स्वराज्य था जो भगवान शिव अब फिर से बना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान दंडी स्वामी भक्ति भूषण महाराज श्रवण भाई बी के बीनू बहन, बी. के. खुशी,बी. के. आरती, बी. के.आर्यन, बी० के आयुष आदि भाई-बहनें प्रोग्राम में मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।