Successful National Seminar on Disaster Management at SD College आपदा प्रबंधन पर गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSuccessful National Seminar on Disaster Management at SD College

आपदा प्रबंधन पर गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर, पावरपॉइंट और मॉडल्स के माध्यम से प्रस्तुतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन पर गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार

मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में आईक्यूएसी सेल के तहत आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल समापन हुआ। संगोष्ठी का दूसरा दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और रोचक रहा। इस दिन विभिन्न विभागों के छात्र - छात्राओं ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विविध विषयों पर प्रस्तुतियां दीं । विद्यार्थियों ने अपने विचारों को पोस्टर, पावरपॉइंट, मॉडल्स तथा प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कुछ प्रमुख विषयों पर बीबीए, बीसीए और बीएफए विभागों के छात्रों ने समर्पण और उत्साह के साथ अपने शोध और प्रस्तुति कौशल का परिचय दिया। बीसीए विभाग के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से आपदा के समय मोबाइल एप्स और तकनीकी समाधान पर केंद्रित प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं बीबीए के छात्रों ने आपदा प्रबंधन के नेतृत्व, निर्णय प्रक्रिया और प्रशासनिक तैयारी जैसे प्रबंधन संबंधी पहलुओं को उजागर किया। बीएफए विभाग के विद्यार्थियों ने रचनात्मक पोस्टर और विजुअल प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जागरूकता को उभारा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल, डा. संजीव तायल, राजीव पाल सिंह आदि ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।