वीडियो वायरल : दिनकरपुर के स्कूल में बालिकाओं से प्लेट धुलवाई
Muzaffar-nagar News - वीडियो वायरल : दिनकरपुर के स्कूल में बालिकाओं से प्लेट धुलवाई

शाहपुर के गांव दिनकरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील के बाद बालिकाओं से प्लेट धुलवाई गई। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा साफ कराई जा रही प्लेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए जांच आख्या मांगी है। शाहपुर ब्लाक के गांव दिनकरपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें पढ़ने पहुंचने वाली छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील भोजन मिलता है। विद्यालय में भोजन के बाद वहां पढ़ने वाली छात्राओं से ही प्लेट धुलवाई जाती है। विद्यालय के अंदर ही नल पर छात्राएं अपने खाने की प्लेट धोती हैं। नल पर प्लेट धोते हुए छात्र-छात्राओं की वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो बुधवार को वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने पर विद्यालय के इंचार्ज और शिक्षकों पर सवाल खड़े होने लगे। अभिभावकों ने भी इस बात का विरोध किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जानकारी करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई दोषी मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।