नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुसीबत, अयोध्या की कोर्ट में परिवाद दाखिल, गृहमंत्री पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के संबंध में अपने बयान को लेकर चर्चित नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ अयोध्या की अदालत में एक परिवाद दाखिल किया गया है।

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के संबंध में अपने बयान को लेकर चर्चित नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ अयोध्या की अदालत में एक परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवार पुलिस की ओर से रिपोर्ट न दर्ज करने पर दाखिल किया गया है। उन पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा है। सिविल जज (सीडि) चतुर्थ/ एसीजेएम की अदालत पर दाखिल परिवाद में ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष, महारजगंज थाना क्षेत्र के मड़ना गांव निवासी शिवेंद्र सिंह पुत्र स्व प्रभात कुमार सिंह का आरोप है कि नेहा सिंह राठौर पत्नी हिमांशु सिंह निवासी ग्राम पकडिया थाना महरुवा,जिला अंबेडकरनगर सोशल मीडिया में यूट्यूब,फेसबुक के माध्यम से अराजकता एवं सामाजिक उन्माद फैलाती रहती हैं। इसके लिए उन्होंने सफेदपोश,राजनीतिक व माफिया का एक सक्रिय गैंग बना रखा है जो पर्दे के पीछे से सहयोग करते हैं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में नेहा ने उन्माद फैलाने की नियति से प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री आदि के खिलाफ चुनावी लाभ लेने के लिए आतंकवादी घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया तथा छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।
इसका सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारण किया गया। उनके इस भ्रामक वीडियो से पूरे देश में सामाजिक उन्माद फैला और गृह युद्ध की स्थिति बन रही है। पाक के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नेहा के वीडियो को फैलाया जा रहा है। ऐसे में नेहा और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ देशद्रोह व संज्ञेय अपराध की धारा में परिवाद दर्ज कर विचारण के लिए तलब किया जाए। इसके पहले लखनऊ में भी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि शिवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देने के बाद एसएसपी के कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई ने होने पर पेन ड्राइव में साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।