Neighbor locked disabled person room first beat him then got him bitten by pitbull his condition is critical पड़ोसी ने दिव्यांग को कमरे में किया बंद, पहले पीटा, फिर पिटबुल से कटवाया, हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Neighbor locked disabled person room first beat him then got him bitten by pitbull his condition is critical

पड़ोसी ने दिव्यांग को कमरे में किया बंद, पहले पीटा, फिर पिटबुल से कटवाया, हालत गंभीर

  • बागपत में पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने दिव्यांग को कमरे में बंद करके पीटा। फिर उसके ऊपर अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया। दिव्यांग की गलती इतनी थी कि उसने गाली-गलौज का विरोध किया था।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बागपतWed, 18 Sep 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी ने दिव्यांग को कमरे में किया बंद, पहले पीटा, फिर पिटबुल से कटवाया, हालत गंभीर

यूपी के बागपत जिले में एक दिव्यांग को शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे लोगों का विरोध करना भारी पड़ गया। पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने दिव्यांग को अपने कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों ने दिव्यांग के साथ मारपीट की। इतने से भी मन नहीं भरा तो युवकों ने अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया। कुत्ते ने दिव्यांग को कई जगह से काट लिया। कुत्ते के काटे जाने से दिव्यांग बुरी तरह से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस में युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा, प्रीता ने घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना खेकड़ा में दिव्यांग अनिल ने तहरीर दी कि सोमवार शाम को पड़ोस के रहने वाले सतीश और अनुज ने उसके ऊपर अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खेकड़ा पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतीश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि अनिल की गलती केवल इतनी थी कि उसने सोमवार देर शाम आरोपियों द्वारा मोहल्ले में शराब पीकर गाली-गलौज किए जाने का विरोध किया था।