Fire Breaks Out in Jungle Near Sidd Baba Temple Villagers Struggle to Control Flames भदेख के जंगल में धधकी आग, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Breaks Out in Jungle Near Sidd Baba Temple Villagers Struggle to Control Flames

भदेख के जंगल में धधकी आग

Orai News - कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव भदेख में सिद्ध बाबा मंदिर के पास जंगल में आग लग गई। खेत में काम कर रहे लोगों ने आग को बढ़ते देखा और गांव के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 27 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
भदेख के जंगल में धधकी आग

कुठौंद। थाना क्षेत्र कुठौंद के चौकी शंकरपुर क्षेत्र के गांव भदेख के सिद्ध बाबा मंदिर के पास जंगल में बुधवार दोपहर के समय अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई। जंगल के अंदर की तरफ से आग खेत में खड़ी फसलों की ओर बढ़ी। जब खेत में काम कर रहे लोगों ने आग को बढ़ते देखा तो गांव के लोग जंगल की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए। दोपहर के समय हवा के तेज होने से आग बढ़ती गई। आग बुझने का नाम नहीं ले रही। जिसके बाद पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटू ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गाड़ी को सूचना देने के बाद थोड़ी देरी से गाड़ी पहुंची। ग्रामीणों के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मियों की कड़ी मशक्कत के साथ आग को खेतों की ओर बढ़ने से जैसे-तैसे रोक पाया। गांव के ग्रामीण आग से हलकान रहे। ग्रामीणों ने आग की सूचना वन विभाग को भी दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।