प्रधान पार्क के उपकरणों व गेट की हुई मरम्मत
Orai News - कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आटा में पार्क के उपकरण और गेट कई महीनों से टूटे पड़े थे। हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट के बाद बीडीओ ने प्रधान और सचिव को निर्देश दिए, जिसके चलते पार्क की मरम्मत की गई। जल्द...

आटा। कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आटा में प्रधान पार्क में लगे उपकरणों के साथ-साथ गेट कई महीनों से टूटे पड़े थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 19 अप्रैल के अंक में पड़ताल कर खबर प्रकाशित की। जिसके बाद बीडीओ के निर्देश पर तत्काल प्रधान व सचिव ने सुबह से शाम तक पार्क की हर एक चीज को ठीक कराया। बीडीओ ने बताया कि जल्द ही मानक विहीन कार्यों की भी जांच कराई जाएगी। आटा में बने पार्को की स्थिति कई महीनों से बदहाल थी। इससे गांव के लोग वहां जाना भी भूल गए थे। झूले से लेकर साइकिल व अन्य उपकरण समेत गेट भी टूटा था। वहीं लाला हरदौल उपवन में भी देखरेख के अभाव में पेड़ पौधे अपना अस्तित्व खोने को मजबूर थे। 19 अप्रैल शनिवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पार्कों की बाउंड्री निर्माण में किया गया घटिया सामग्री का इस्तेमाल नामक खबर का प्रकाशन किया। जिसके बाद बीडीओ ने प्रधान व सचिव को निर्देश दिया। सुबह से शाम तक पार्को में काम चलता रहा। टूटे उपकरण सहित गेट व पार्क की साफ सफाई कराई गई। वही बीडीओ अरूण कुमार ने बताया कि जल्द ही निरीक्षण कर नए पार्क में किये गए कार्य की भी गुणवत्ता देखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।