Inspection of Primary School Girthan by Nipun Bharat Mission Team स्कूल में बच्चों की शिक्षण क्षमता का किया आकलन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsInspection of Primary School Girthan by Nipun Bharat Mission Team

स्कूल में बच्चों की शिक्षण क्षमता का किया आकलन

Orai News - उरई के प्राथमिक विद्यालय गिरथान का निरीक्षण राज्य परियोजना निपुण भारत मिशन की टीम ने किया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की क्षमता, स्कूल की सुविधाओं और संसाधनों का आकलन किया। टीम ने शिक्षण गतिविधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 22 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चों की शिक्षण क्षमता का किया आकलन

उरई। राज्य परियोजना निपुण भारत मिशन की टीम ने प्राथमिक विद्यालय गिरथान का निरीक्षण किया। कक्षाओं के स्तर पर बच्चों की पढ़ाई की क्षमता का आकलन किया। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में संसाधनों और सुविधाओं की हकीकत जानी। राज्य परियोजना निपुण भारत मिशन की टीम में राजकुमार चौधरी ने 2 घंटे विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। विद्यालय अवस्थापना, शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता, एसएमसी बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक, मां समूह की बैठक, शिक्षण में प्रयुक्त की जाने वाले टीएलएम, गतिविधियों, प्रिंट रिच मटेरियल, गणित किट, खेलकूद सामग्री की जानकारी लेते हुए सुविधाओं का आकलन किया। वहीं विद्यालय में किया जा रहे शिक्षण गतिविधियों एवं नवाचारों की टीम ने प्रशंसा की। कक्षा के अधिकांश बच्चों से प्रश्न किए और बच्चों की कक्षा स्तर की गुणवत्ता को परखा। बच्चों के दिए गए जवाबों से टीम पूर्ण संतुष्ट दिखी। सत्र 2024 -25 में 100% विद्यालय निपुण होने पर यशा राजपूत प्रधानाध्यापिका एवं अर्पना निरंजन सहायक अध्यापिका की प्रशंसा की। विद्यालय को मिले सामुदायिक सहभागिता की प्रशंसा की तथा विद्यालय की सुंदरता स्वच्छता एवं बच्चों की उपस्थिति से टीम संतुष्ट दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।