Inspection Reveals High Teacher Absenteeism in Secondary Schools 17 शिक्षक मिले विद्यालय से गायब, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsInspection Reveals High Teacher Absenteeism in Secondary Schools

17 शिक्षक मिले विद्यालय से गायब

Orai News - उरई में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 28 शिक्षकों में से 17 अनुपस्थित पाए गए। 586 विद्यार्थियों में से केवल 18 ही स्कूल में मौजूद थे। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 24 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
17 शिक्षक मिले विद्यालय से गायब

उरई। अधिकारियों के निरीक्षण में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों की पोल खुल गई। दो स्कूलों के निरीक्षण में 28 के सापेक्ष 17 शिक्षक स्कूल से गायब मिले। जबकि दोनों स्कूलों में नामांकित 586 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष मौके पर 18 बच्चे ही उपस्थित मिले। अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीआईओएस राजकुमार पंडित ने दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक आठ बजे इंटर कालेज हरदोई पहुंचे। यहां 17 अध्यापक तैनात हैं लेकिन निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य वीर सिंह चौहान के साथ सात अध्यापक अनुपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 250 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष महज तीन छात्राएं मौके पर उपस्थित मिली। वहीं विद्यालय के शिक्षण कक्षों में गंदगी फैली थी जैसे कि उन्हें कई महीनों से खोला नहीं गया हो। इस पर डीआईओएस ने नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।इसी क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल स्कूल खरूसा पहुंचे। जहां पर 11 अध्यापक तैनात हैं जिसमें प्रधानाचार्य अहिबरन सिंह यादव मेडिकल पर थे और कुमारी निकिता इंचार्ज थीं। 11 में 10 अध्यापक अनुपस्थित मिले। 236 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कुल 15 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।