विधायक की मौजूदगी में अधिवक्ताओं ने ली शपथ
Padrauna News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा विधायक मोहन वर्मा के मौजूदगी में तहसील सभागार में कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील इकाई हाटा के नव निर्वाचित पदाधिकारिय

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।
हाटा विधायक मोहन वर्मा के मौजूदगी में तहसील सभागार में कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील इकाई हाटा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को रविन्द्र तिवारी ने शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने अधिवक्ताओं के मांग पर तहसील परिसर में बार के लिए चैंबर बनवाने का आश्वासन देते हुये कहा कि बार और बेंच में आपसी तालमेल से मुकदमे का समय से निस्तारण संभव है। अधिवक्ताओं को चाहिए कि वह अपने मुवक्किलों क़ो बिना वजह न्यायलयों का चक्कर काटने से रोकें। विधायक ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि आपके हर सुख दुःख में साथ हैं। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम ने न्यायलयों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील किया। इसके पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री आशुतोष कुमार मिश्र सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान जयप्रकाश नारायण पाण्डेय, श्रीप्रकाश पाण्डेय, योगेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रमाशंकर तिवारी, अमरशंकर लाल, उमेश दुबे, रौनक अली, चंद्रभूषण पांडेय, रामजी प्रसाद, अभिषेक श्रीवास्तव, मुकुल तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।