इंटर्न छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
Pilibhit News - ललित हरि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 125वीं जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में इंटर्न छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में बीएएमएस और एमडी की...

ललित हरि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 125वी जयंती समारोह में इंटर्न छात्र छात्राओ को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में बीएएमएस और एमडी की शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय की 125वी जयंती वर्ष मनाया गया, जिसमे महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। आयुर्वेद चिकित्सा को जन-जन तक पहुचाने पर जोर दिया गया। महाविद्यालय के 125वी जयंती समारोह में इंटर्न छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. एसएस बेदार, डॉ. अनिल सक्सेना, डॉ. हरेंद्र मिश्र आदि ने सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि 45 इंटर्न को पुरस्कृत किया गया है। इस मौके पर पुरातन छात्र सम्मिलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सक्सेना, डॉ. हरि शंकर मिश्र, डॉ. राघवेंद्र मोहन, डॉ. संजय कुमार, डॉ. देवेंद्र गोस्वामी, डॉ.सुनीता सिंह, डॉ.अमिताभ सिंह, वीरेंद्र जैसवार, नरेश गंगवार, डॉ. अश्विनी सचदेवा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।