Excitement on Akshaya Tritiya Gold Purchases and Wedding Celebrations in Pilibhit अक्षय तृतीय: सड़कों पर बारात और शोरूम में खरीदारी की रही धूम, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsExcitement on Akshaya Tritiya Gold Purchases and Wedding Celebrations in Pilibhit

अक्षय तृतीय: सड़कों पर बारात और शोरूम में खरीदारी की रही धूम

Pilibhit News - पीलीभीत में अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने आभूषणों की खरीदारी की और वाहनों की बिक्री बढ़ी। मांगलिक कार्यों के चलते बारात घरों की बुकिंग भी पूरी हो गई। सड़कें बारातियों के नाच-गाने से भरी रहीं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 1 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीय: सड़कों पर बारात और शोरूम में खरीदारी की रही धूम

पीलीभीत, हिटी अबूझ माने गए अक्षय तृतीया के मुहूर्त को लेकर उत्साहित कार्यक्रमों के बीच लोगों ने जहां एक लखटकिया होते जा रहे तरफ आभूषणों की खरीद की तो वहीं वाहनों को भी हाथों हाथ लिया गया। शहर समेत जिले में बारात घरों की बुकिंग भी फुल रही। हर सड़क पर नाचते गाते लोेग बारात में इंज्वाय करते देखे गए। अक्षय तृतीया को कई मायनों में खास माना गया है। मांगलिक कार्यों के अलावा इस बार अहम गज केसरी, सर्वार्थ सिद्धी और शोभन योग के इस पुण्य नक्षत्र में खरीदार को समृद्धि शाली बताया गया। इसी क्रम में लोगों ने पीली धातु (गोल्ड) की खरीदारी की।

साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों को भी अपने अपने जरूरी प्रयोग के मुताबिक खरीदा। शहर के बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कम रौनक रही। हालांकि जिन घरों में मांगलिक कार्य आज अथवा आने वाले दिनों व तारीखों में हैं। उनके यहां खरीदारी हुई। गोल्ड को लेकर पुनीत माने जाने वाली खरीदारी में किसी ने बेटी की शादी तो किसी ने बेटे के लिए गोल्ड लिया। साथ ही उपहार में अंगूठी या चेन लेने देने के लिए भी लोग खरीदारी के प्रति उत्सुक दिखे। 00 इलेक्ट्रानिक स्कूटी की बढ़ी डिमांड चार पहिया वाहनों से अधिक दो पहिया वाहनों को लेने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। इस दौरान इलेक्ट्रानिक स्कूटी भी डिमांड में रही। हांलाकि लेागों में इसकों लेकर एडवांस बुकिंग आदि का तो चार्म कम हो गया है। पर जिसे जरुरत थी उसने तुरंत ऑनलाइन कैश ट्रांसफर कर अपना नया वाहन घर ले गया। 00 सड़कों पर बरातों का नाच गाना रहा बारात घरों में भी कमोबेश आलम यही रहा। शहर से लेकर गांव देहात के बारात घर फुल पैक रहे। मांगलिक कार्यों को लेकर गतिविधियों का आलम रहा। शहर के किसी भी मार्ग से रात में निकलने के दौरान आने जाने में रुकना पड़ा। इसकी स्पष्ट वजह थी कि आने जाने के दौरान बारात में बारातियों का नाच गाना और उत्साह दिखाई देता रहा। बारातघरों में सुंदर सजावट के साथ प्रबंध देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।