Famous Wildlife Photographer Sudhir Shivram to Showcase Pilibhit Tiger Reserve फोटोग्राफी की पाठशाला बनेगा पीटीआर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFamous Wildlife Photographer Sudhir Shivram to Showcase Pilibhit Tiger Reserve

फोटोग्राफी की पाठशाला बनेगा पीटीआर

Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मशहूर वन्यजीव छायाकार सुधीर शिवराम जल्द ही पहुंचेंगे। वे यहां के जंगलों और वन्यजीवों की छायाकारी करेंगे। नवोदित छायाकारों को फोटोग्राफी के टिप्स देने के साथ-साथ, वे पीटीआर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफी की पाठशाला बनेगा पीटीआर

बढ़ रही आबादी और खड़ी होती जा रही रिहायश के बीच जल जंगल और जमीन के साथ हरियाली किसे अच्छी नहीं लगती। इन्हीं खासियतों के बीच ख्यातिलब्ध छायाकारों की नजर अब पीटीआर यानि पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर पड़ी है। जल्द ही प्रतिष्ठित छायाकार पहुंचेंगे और अपने क्लिक के माध्यम से पीलीभीत के जंगल और यहां के वन्यजीवों पर केंद्रित छायाकारी से दुनिया को यहां की खासियत बताएंगे। अप्रैल माह के आखिर सप्ताह में मशहूर वन्यजीव छायाकार सुधीर शिवराम पीलीभीत आ सकते हैं। उन्होंने यहां शेड्यूल मांगा है। बताया गया है कि नवोदित छायाकारों को वे जंगल को कवर करने और वन्यजीवों पर केंद्रित फोटोग्राफी के टिप्स भी दे सकते है। इन सबसे अलहदा यह बात और है कि पिछले दिनों पीटीआर में उन्होंने संक्षिप्त भ्रमण कर यहां का जायजा लिया था। कहा जा रहा कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम देश चंद उन छायाकारों में हैं जो काफी जाने पहचाने चेहरे हैं। खूबसूरत नजारों की दुर्लभ तस्वीरें और वन्यजीवों की अटखेलियां करती तस्वीरें लेकर वे यहां पीटीआर को प्रदर्शनी के माध्यम से एक्सपोजर देंगे। बता दें कि पूर्व में कई टाइगर रिजर्व पहुंच चुकीं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरजू खुराना, अर्पित कुब्बा, अंबिका, निखिल शर्मा आदि पूर्व में ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व आकर यहां के वन्यजीवन को कैमरे में कैद कर चुके हैं। पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि वन्यजीव छायाकार ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह का शेड्यूल मांगा है। नवोदितों को छायाकारी के बारे में वे बताएंगे। साथ ही यहां के कुदरती माहौल को अपनी तस्वीरों के माध्यम से एक्सपोजर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।