पशुशाला में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान
Pilibhit News - नगर से सटे घनश्यामपुर गांव में शुक्रवार को पशुशाला में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग से भारी नुकसान हुआ...

नगर से सटे घनश्यामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर के वक्त पशुशाला में आग लग गई। तेज हवा के साथ आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर बीसलपुर से दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पशुशाला प्रदीप मिश्रा की बताई जा रही है। आग से कपड़े, अनाज, समेत जरूरी बस्तुएं भी जल गईं। हजारों के नुकसान का अनुमान है। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है। राजस्वकर्मियों को सूचित भी किया गया है। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। जनसहयोग व दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू पा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।