Fire Breaks Out in Ghanshyampur Village Animal Shelter Local Authorities Respond पशुशाला में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire Breaks Out in Ghanshyampur Village Animal Shelter Local Authorities Respond

पशुशाला में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

Pilibhit News - नगर से सटे घनश्यामपुर गांव में शुक्रवार को पशुशाला में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग से भारी नुकसान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 29 March 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
पशुशाला में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

नगर से सटे घनश्यामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर के वक्त पशुशाला में आग लग गई। तेज हवा के साथ आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर बीसलपुर से दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पशुशाला प्रदीप मिश्रा की बताई जा रही है। आग से कपड़े, अनाज, समेत जरूरी बस्तुएं भी जल गईं। हजारों के नुकसान का अनुमान है। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है। राजस्वकर्मियों को सूचित भी किया गया है। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। जनसहयोग व दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू पा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।