डीएम के पास पहुंचे ठग पीड़ित अभिकर्ता, फंसी रकम दिलाने की मांग
Pilibhit News - ठग पीड़ितों ने डीएम संजय कुमार सिंह से मुलाकात की और फंसी रकम की वापसी की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के समय में ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें 1.14 लाख प्रार्थना...

ठग पीड़ितों अभिकर्ताओं ने डीएम संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी व्यथा कही। पदाधिकारियों ने कहा कि शासन स्तर पर पैरवी करके जल्द से जल्द फंसी रकम को निकलवाया जाए। डीएम ने सभी को आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। तत्कालीन डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के समय में ठगी पीडितों का मामला प्रकाश में आया था। तब कई पटल सक्रिय कराते हुए ठगी पीडितों की तरफ से आवदेन व प्रार्थना पत्रों को जमा कराया गया था। तब 1.14 लाख प्रार्थना पत्रों को संकलित किया गया। इस दौरान एक पोर्टल को विकसित कराते हुए फीडिंग कराई गई थी। उसके बाद बड्स एक्ट के अंतर्गत जानकारियां ली गई। पर बात आई गई हो गई। ठगी पीड़ितों ने इसके बाद 213 दिनों तक धरना देकर अपनी जमा रकम को वापस कराने की मांग की। पर बात आगे न हीं बढ़ी। अब एक बार फिर से संगठन के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर फंसी रकम वापस दिलाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।