Gandhi Stadium s Entrance Set for Revamp DM Sanjay Kumar Singh Approves Project डीएम ने फाइनल किया डिजायन, बदलेगा गांधी स्टेडियम के प्रवेश द्वार का लुक, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGandhi Stadium s Entrance Set for Revamp DM Sanjay Kumar Singh Approves Project

डीएम ने फाइनल किया डिजायन, बदलेगा गांधी स्टेडियम के प्रवेश द्वार का लुक

Pilibhit News - गांधी स्टेडियम का मुख्य द्वार अब बदला जाएगा। एक सामाजिक संगठन की पहल पर डीएम संजय कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। स्टेडियम के बाहरी लुक को बदलने का डिज़ाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने फाइनल किया डिजायन, बदलेगा गांधी स्टेडियम के प्रवेश द्वार का लुक

कई बदलाव देख चुका गांधी स्टेडियम का द्वार भी अब बदलेगा। एक सामाजिक संगठन की पहल पर डीएम संजय कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी दे दी है। जल्द ही इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। पिछले दिनों कई करोड़ की लागत से शहर में खेल गतिविधियों के केंद्र गांधी स्टेडियम में काम कराए गए हैं। हालांकि यह बात और है काम पूरे होने के बाद अब तक हैंडओवर और शुभारंभ को लेकर आंतरिक पचड़ेबाजी चल रही है। गर्मी के सीजन में खिलाडियों का भला नहीं हो पा रहा है। पर इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि अंदर हुए बदलावों के बीच स्टेडियम का मुख्य द्वार भी अब बदला जाएगा।

बाहरी कलेवर और लुक को चेंज करने के लिए डिजायन फाइनल हो गया है। एक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल मनीषा अग्रवाल, सनी दीक्षित समेत अन्य ने पिछले दिनों सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर से मुलाकात कर ऐसा प्रस्ताव दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से पूरे मामले में बिंदुवार जानकारियां मांगी। तय हुआ कि प्रतिनिधिमंडल काम करा सकेंगा। इसका काम जल्द शुरू होगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाहरी तौर र स्टेडियम का लुक चेंज करने का डिजायन फाइनल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।