कूड़ा तो उठवा नहीं सके, आग लगवाकर करा दिया नष्ट
Pilibhit News - पूरनपुर में स्वास्थ्य कर्मियों के आवास के सामने लगे कूड़े को जिम्मेदार नहीं हटा सके। कूड़े को आग लगा कर नष्ट किया गया, जिससे बदबू के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को सांस लेने में कठिनाई हुई। मामले में रोष...

पूरनपुर,संवाददाता। ब्लॉक के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों केआवास के सामने लगे कूड़े के ढेर को जिम्मेदार हटवा नहीं सके। कूड़े को आग के हवाले कर नष्ट करा दिया गया। आग लगने से कूड़े से उठने वाली बदबू ने स्वास्थ्य कर्मियों को सांस लेना दूभर कर दिया।इसको लेकर कर्मियों में रोष देखा जा रहा है। ब्लॉक के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों का आवासीय परिसर बना हुआ है। परिसर में ही पूरनपुर देहात की ओर से डलावघर बनवाया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्ममियों के घरों से अधिक महिला अस्पताल और एएनएम सेंटर केअलावा मोहल्ले का कूड़ा डाला जाता है। इससे कूड़ा घर पट गया था। इसकी सफॅाई नहीं हो पा रही थी। मामले को लेकर हिन्दुस्तान ने खबर को प्रमुखता के साथ छापा था। खबर छपने के बाद जिम्मेदारों ने कूड़ा हटवाने की हामी भरी थी। इसके बाद कूडा को हटाया तो नहीं जा सका लेकिन उसको आग के हवाले कर राख में बदल दिया गया। रात के समय कूडे में आग लगने सेउसकी बदबू ने कर्मियों को सांस लेना दूभर कर दिया। सुबह कूड़ा राख के ढेर में बदला नजर आया। आग लगाने को लेकर हर कोई बचने का प्रयास करता दिखाई दे रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।