होली मिलन समारोह में एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
Pilibhit News - अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया और समाज हित में अपने विचार साझा किए। सभी ने एक-दूसरे को होली की...

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से होली मिलन समारोह व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने ओम शर्मा के आवासीय हाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर समाज को एकजुट होने का परिचय दिया। कार्यक्रम सभी ने समाज हित में अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों से विवाद व झगड़े से बचने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सन्तराम विश्वकर्मा, अध्यक्ष संदीप शर्मा, संतराम शर्मा, तेज बहादुर शर्मा,भानु प्रताप शर्मा, संजय शर्मा,महेंद्र शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।