Investigation Launched After Complaint Against Liquor Store in Pooranpur आबादी में शराब की दुकान की शिकायत पर जांच को पहुंचे नायब तहसीलदार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation Launched After Complaint Against Liquor Store in Pooranpur

आबादी में शराब की दुकान की शिकायत पर जांच को पहुंचे नायब तहसीलदार

Pilibhit News - पूरनपुर में शराब की दुकान को लेकर मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने गांव जाकर मामले की जांच की। जांच में शराब की ब्रिकी की अवधि समाप्त पाई गई, जिसके बाद शराब ब्रिकी पर रोक लगा दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
आबादी में शराब की दुकान की शिकायत पर जांच को पहुंचे नायब तहसीलदार

पूरनपुर, संवाददाता। शराब की दुकान को लेकर मुख्यमंत्री से हुई शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने गांव जाकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने ब्रिकी अवधि समाप्त होने पर शराब ब्रिकी पर रोक लगा दी गई।

चंदिया हजारा में देशी शाराब की दुकान सार्वजनिक स्थल पर खुली हुई है। ग्रामीणों ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से शराब की दुकान हटाने की मांग की थी। शिकायत में कहा गया थाकि रास्ते के पास दुकान होने से भीड़ भाड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां पर आए दिन झगड़े की संभावना रहती है। सोमवार को नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी चंदिया हजारा गांव पहुंचे। उन्होंने देशी शराब की दुकान पर जांच की। इस दौरान दुकान पर मिले कागजात में शराब ब्रिकी की अवधि समाप्त मिली। नायब तहसीलदार ने गामीणों को बयान देने के लिए तहसील बुलाया है। उन्होंने बताया कि अवधि समाप्त होने पर सेल्समैन से शराब ब्रिकी करने से मना कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।