चोरी के दो ईरिक्शा और बैटरे बरामद,तीन गिरफ्तार
Pilibhit News - कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खकरा चौकी के उपनिरीक्षक निशांत कुमार ने गश्त के दौरान सिरसा रोड पर तीन लोगों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा। आरोपियों से दो चोरी के ई-रिक्शा और...

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खकरा चौकी पर तैनात उपनरिीक्षक निशांत कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के सिरसा रोड पर एक खाली पड़े प्लॉट में चोरी के सामान के साथ तीन लोग खड़े हुए हैं। पुलिस ने छापा मारकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रजत राठौर उर्फ पेड़ा पुत्र श्रीकृष्ण निवासी गैस चौराहा थाना सुनगढी,राकेश बाबू पुत्र छोटे लाल निवासी कस्बा मझोला थाना न्यूरिया,विजय पाल पुत्र नन्हू लाल निवासी ग्राम मझोला थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड बताए। उनके कब्जे से चोरी के दो ईरिक्शा,चार बैटरा बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त ईरिक्शा और बैटरा चोरी के हैं। मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने एक ई-रिक्शा को दो अप्रैल को कांशीराम आवास कॉलोनी से चोरी किया था। दूसरा ईरिक्शा मोहल्ला भूरे खां से चोरी किया गया था। विजय पाल कबाड़ी है और उसने ही चोरी का सामान खरीदा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।