प्रधानमंत्री आवास योजना का 30 अप्रैल तक होगा सर्वे
Pilibhit News - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे अब 30 अप्रैल तक चलेगा। अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश मिल चुके हैं। इस योजना के तहत जिले में 94269 परिवारों का सर्वे हो चुका है और 19255 लोगों ने स्वयं ही...

अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे 30 अप्रैल तक किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश प्राप्त हो गए है। इस तिथि के बढ़ जाने से काफी संख्या में पात्र लाभान्वित हो जायेगे। जिलेभर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित किया जा रहा है। इस योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो योजना के सर्वे कार्य पर नजर रख रहे है। जनपद में अब तक 94269 परिवारों का सर्वे कर लिया गया है, जबकि 19255 लोगों ने खुद ही आवास का सर्वे किया है। जो अपने एक पहल है। 281 सर्वेयर काम कर रहे है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक शैलेन व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे की तिथि बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई है। इस बारे में उच्चाधिकारियों के निर्देश मिल चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।