SDM Mahipal Singh Seizes Wheat Prepared for Illegal Export Ensures Farmers Sell at Government Purchase Center काशीपुर जा रहा था गेहूं, एसडीएम ने पकड़ा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSDM Mahipal Singh Seizes Wheat Prepared for Illegal Export Ensures Farmers Sell at Government Purchase Center

काशीपुर जा रहा था गेहूं, एसडीएम ने पकड़ा

Pilibhit News - गैर राज्य में भेजने के लिए तैयार गेहूं को एसडीएम महीपाल सिंह ने पकड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एसडीएम ने किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने की सलाह दी। अधिकारियों ने निगरानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
काशीपुर जा रहा था गेहूं, एसडीएम ने पकड़ा

गैर राज्य जाने के लिए तैयार किया गया गेहूं एसडीएम महीपाल सिंह ने जानकारी होने पर पकड़ लिया। एसडीएम ने गेहूं पकड़ने के बाद तमाम ग्रामीण पहुंच गए। मामले में बातचीत कर एसडीएम ने किसानों कोअपनी उपज सरकारी क्रय केंद्र पर बिक्री करने की बात कही। गुरुवार को रामनगर बाजार में बड़ी मात्रा में खुला हुआ और कट्टो में पैक गेहूं रखा था। एसडीएम महिपाल सिंह, नायब तहसीलदार अक्षय यादव मौके पर पहुंच गए। बाजार में गेहूं बाहर जाने की तैयारी में था। अधिकारियों के आने पर किसान एकत्रित हो गए। गेहूं भेजने का कारण पूछा तो संबंधित व्यक्तियों ने बताया की काशीपुर की एक फार्म से हम लोग बीच के रूप में गेहूं लेते हैं और फसल तैयार होने पर अपना सीड प्लांट वालों को देते हैं। काफी देर हुई वार्तालाप के बाद अधिकारियों ने किसानों से बातचीत होने के बाद अफसरों ने सरकारी केंद्र पर गेहूं तौलवाने की बात कही। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने केंद्र पर गेहूं तुलवाने की हामी भर ली। एसडीएम महीपाल सिंह ने बताया कि टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। कहीं कोई गड़बड़ी किसी की संलिप्तता मिलती है तो बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।