शादी में गया परिवार चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ
Pilibhit News - 13 अप्रैल को लल्लू राम और उनका परिवार शादी में गए थे। जब वे 15 अप्रैल को घर लौटे, तो पाया कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोरों ने 37000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।...

शादी में गए परिवार के लोगों का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर में घुसकर नगदी जेवर सहित हजारों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। वापस आने पर घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड गए। घटना की थाने पर तहरीर दी गई है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मोहनपुर के रहने वाले लल्लू राम पुत्र वुद्धा 13 अप्रैल को परिवार के साथ साडू राकेश पुत्र मिही लाल निवासी हरिहरपुर तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर के घर शादी में गए थे। 15 अप्रैल को जब वह घर वापस आए तो देखा कि घर में चोरी हो गई थी। थाने में दी गई तहरीर में ग्रामीण ने कहा हैकि घर पर टैक्टर की किश्त 37000 रूपये नकद व परचून की दुकान की बिक्री के 4500 सौ रुपये, तीन लडकियों की तीन जोडी पायल लगभग 300 ग्राम, दो जोडी सोने के कुन्डल लगभग एक तोला और 25 हजार रुपये नकद, बहू के चांदी व सोने के आभूषण लगभग 500 ग्राम, बच्चों की जमा राशि गुल्लक घर पर रखी हुई थी। घर से सारा रूपया व जेवरात आदि चोरी हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।