Thieves Rob Family s Home During Wedding Steal Cash and Jewelry शादी में गया परिवार चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThieves Rob Family s Home During Wedding Steal Cash and Jewelry

शादी में गया परिवार चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ

Pilibhit News - 13 अप्रैल को लल्लू राम और उनका परिवार शादी में गए थे। जब वे 15 अप्रैल को घर लौटे, तो पाया कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोरों ने 37000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
शादी में गया परिवार चोरों ने कर दिया घर में हाथ साफ

शादी में गए परिवार के लोगों का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर में घुसकर नगदी जेवर सहित हजारों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। वापस आने पर घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड गए। घटना की थाने पर तहरीर दी गई है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मोहनपुर के रहने वाले लल्लू राम पुत्र वुद्धा 13 अप्रैल को परिवार के साथ साडू राकेश पुत्र मिही लाल निवासी हरिहरपुर तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर के घर शादी में गए थे। 15 अप्रैल को जब वह घर वापस आए तो देखा कि घर में चोरी हो गई थी। थाने में दी गई तहरीर में ग्रामीण ने कहा हैकि घर पर टैक्टर की किश्त 37000 रूपये नकद व परचून की दुकान की बिक्री के 4500 सौ रुपये, तीन लडकियों की तीन जोडी पायल लगभग 300 ग्राम, दो जोडी सोने के कुन्डल लगभग एक तोला और 25 हजार रुपये नकद, बहू के चांदी व सोने के आभूषण लगभग 500 ग्राम, बच्चों की जमा राशि गुल्लक घर पर रखी हुई थी। घर से सारा रूपया व जेवरात आदि चोरी हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।