लंगड़ा रही बाघिन की लोकेशन मिली, पिंजरा लगाया
Pilibhit News - पिलिभीत टाइगर रिजर्व में लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन को निगरानी टीम ने ट्रेस कर लिया है। विशेषज्ञों की टीम बिना ट्रैंकुलाइज किए बाघिन को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पिंजरे में बाघिन का पसंदीदा भोजन रखा...

लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन को निगरानी टीम ने ट्रेस कर लिया है। बाघिन को बिना ट्रैंकुलाइज किए बिना ही पकड़ने का प्रयास विशेषज्ञों की टीम कर रही है। इसके बाद ही अग्रिम कोशिशें की जाएंगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों एक बाघिन की वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह लंगड़ा कर चल रही थी। इस पर पीटीआर प्रशासन ने एफडी व शासन में पत्राचार कर बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मांगी थी। शासन से अनुमति आने पर निगरानी टीमें अपने काम में लगी हुई थी। मंगलवार को अचानक जंगल में लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन की लोकेशन वन कर्मियों को मिल गई।
बिना ट्रैंकुलाइज किए ही बाघिन को बाघिन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पिंजरा लगा कर उसमें बाघिन का पसंदीदा भोजन मीट रखा गया है। ताकि बाघिन को आसानी से रेसक्यू किया जा सके। इसके बाद उसका परीक्षण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।