Villager Reports Daughter Missing Suspects Local Youth in Abduction Case युवती लापता, गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillager Reports Daughter Missing Suspects Local Youth in Abduction Case

युवती लापता, गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Pilibhit News - थाना अमरिया के एक गांव के निवासी ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के लापता होने की तहरीर दी है। 16 मई को रात में वह सोया था और जब उठकर देखा तो पुत्री घर पर नहीं थी। जांच में पता चला कि मोहसिन नाम का युवक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 18 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
युवती लापता, गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 मई को रात दस बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया। उसकी 18 वर्षीय पुत्री भी कमरे में सो रही थी। रात साढ़े 11 बजे चह लघुशंका जाने के लिए उठा तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में पता चला कि गांव का ही मोहसिन पुत्र इमदाद हुसैन भी अपने घर पर नहीं है। उसने मोहसिन पर अपनी पुत्री को बहलाफुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।