Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAccident Involving 58-Year-Old Kotedar Union President in Pratapgarh
सड़क दुघर्टना में कोटेदार संघ के अध्यक्ष घायल
Pratapgarh-kunda News - 58 वर्षीय अवधेश तिवारी, जो बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष हैं, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बुधवार को पट्टी से घर लौटते समय तरदहा गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 18 Dec 2024 06:45 PM
रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के बिबियाकरनपुर निवासी 58 वर्षीय अवधेश तिवारी बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष हैं। बुधवार शाम करीब तीन बजे वह किसी काम से पट्टी गए थे। वहां से वह लगभग चार बजे बाइक से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में पट्टी चिलबिला मुख्य मार्ग पर तरदहा गांव के पास सामने से आ रहे कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।