एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले को दबोचा
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में एटीएम से पैसे निकालने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित के खाते से पैसे निकाले...

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एटीएम से रुपये निकालने के मामले में महाराष्ट्र वर्धा जिला थाना रामनगर के उपनिरीक्षक सलाम कुरैशी अपनी टीम के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 अप्रैल को रानीगंज थाने पहुंचे। रानीगंज पुलिस की मदद से गंभीरपुर निवासी अकील अहमद को 11 अप्रैल को गिरफ्तार करके महाराष्ट्र ले गए।
एसओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ आठ माह पहले महाराष्ट्र में एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित के खाते से पैसा निकाल लिया था। उसी मामले में कई बार इन्हें नोटिस भेजी गई। लेकिन यह हाजिर नहीं हुआ था। मामले में न्यायालय के आदेश पर महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।