25 अप्रैल को होगा पट्टी बार का चुनाव
Pratapgarh-kunda News - पट्टी में बार एसोसिएशन के चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। एल्डर कमेटी का गठन किया गया है और चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं। अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी है। महामंत्री...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बार एसोसिएशन के चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है। चुनाव के लिए एल्डर कमेटी का गठन किया गया था। आगामी 25 अप्रैल को पट्टी बार का चुनाव होना है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधारमण मिश्र द्वारा नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। जिसके लिए निर्धारित शुल्क जमा कर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने बताया कि महामंत्री व कोषाध्यक्ष का एक-एक नामांकन पत्र बिका है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद का एक नामांकन पत्र प्रत्याशी द्वारा खरीदा गया है। पांच अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीदने की आखिरी तिथि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।